मैनपुर। CG NEWS : सुदूर वनांचल के आदिवासी अंचल में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। भूतबेड़ा गांव के हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिससे पालकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी समस्या के समाधान के लिए ग्रामवासियों ने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ मिलकर 23 सितंबर को एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में हाई स्कूल का उन्नयन तो हुआ, परंतु आज तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। कक्षा 9 में 41 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन अध्यापन कार्य के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं है। माध्यमिक शाला के शिक्षक अस्थायी रूप से अध्यापन कर रहे हैं, जिससे दोनों शालाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
निकली गई रैली
भूतबेड़ा से 80 बाइक की रैली निकालकर सैकड़ों ग्रामीण मैनपुर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाती, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और स्कूल में तालाबंदी करेंगे। एसडीएम पंकज डाहिरे ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराकर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाएगी। वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इस समस्या को गंभीरता से न लेने पर सड़क पर आंदोलन की चेतावनी दी। जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के संरक्षक फूलचंद मरकाम ने बताया कि यदि मांग पूरी नहीं होती, तो हजारों की संख्या में बच्चे और ग्रामीण आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच अजय नेताम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल नेताम समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।