राजनांदगांव। CG NEWS : जिले के ग्राम जोरातराई के खंडहर नुमा यात्री प्रतीक्षालय में बारिश से बचने शरण लेने वाले चार छात्रों सहित आठ लोगों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई मौत के बाद आज सभी का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें से चार युवक एक ही गांव मनगट्टा के थे। जिनका अंतिम संस्कार आज मनगट्टा मुक्तिधाम में किया गया।
ग्राम मानगट्टा में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र शरद साहू, पीयूष साहू, रवि पटेल के शव को अग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया, तो वहीं छात्र शशिकांत साहू के कबीर अनुयाई होने के चलते उसे मुक्तिधाम में ही मिट्टी देकर दफनाया गया। वहीं ग्राम जोरातराई के छात्र नितिन धनकर का अंतिम संस्कार जोरातराई में किया गया।
सभी छात्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुढी़पार में कक्षा 11वीं के छात्र थे। बीते सोमवार को घटना वाले दिन ही उनकी तिमाही परीक्षा शुरू हुई थी। सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 तक परीक्षा आयोजित थी। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र शशिकांत साहू, शरद साहू, रवि पटेल और नितिन धनकर राजनीतिक रसायन और लेखाशास्त्र की परीक्षा देकर स्कूल से निकले थे। इस दौरान मनगट्टा निवासी पीयूष साहू भी पिता से अपना मोबाइल फोन बनवाने कहकर मुढी़पार गया हुआ था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल पर मनगट्टा के दो अन्य छात्र बैठकर आ रहे थे। तभी रास्ते में हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए उन्होंने एक विशालकाय वृक्ष के समीप ही खंडहर नुमा यात्री प्रतिक्षालय में शरण ली। वहीं राह चल रहे कुछ अन्य लोग भी यहां रूक गए थे। तभी तेज कड़कडा़हट की आवाज़ के साथ बिजली सीधे समीप के पेड़ पर गिरती हुई खंडहर के भीतर जमा लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया और यहां मौजूद 9 लोगों में से 4 छात्रों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। ग्राम मनगट्टा में तीन छात्रों सहित एक युवक की अंतिम यात्रा में शामिल होने जिले के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इस हृदय विधायक घटना को लेकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने घटना को लेकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
मनगट्टा के मुक्तिधाम में मृतकों के अंतिम संस्कार पश्चात पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा आरबीसी 6/4 के तहत प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने पर प्रदत्त की जाने वाली 4 लाख रूपये की सहायता राशि प्रत्येक मृतक के पिता के हाथों में चेक के माध्यम से सौंपी गई। आकाशीय बिजली के कहर से ग्राम जान गंवाने वाले 35 वर्षीय चिमन देवांगन का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम तिलई में , 35 वर्षीय अनिल कुमार साहू और 17 वर्षीय छात्र नितिन धनकर का अंतिम संस्कार जोरातराई में, छात्र रवि पटेल, पियूष साहू, शरद साहू और शशिकांत साहू का अंतिम संस्कार मनगट्टा में और 50 वर्षीय परदेशी विश्वकर्मा का रवेली सुरगी में किया गया।