CG Politics : कांग्रेस पदाधिकारियों गिरौधपुरी के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने निवास से रवाना हुए जाने से पूर्व पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि आज पीसीसी के टीम के साथ बलौदाबाजार के दौरे पर हैं। 27 तारीक से 2 अक्टूबर तक न्याय यात्रा कांग्रेस कर रही है उसका निरीक्षण करने जा रहे हैं, रूट और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
सरकार के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
आगे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पर सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं, गूंगी-बहरी सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल है, प्रदेश के कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है, छत्तीसगढ़ को बीजेपी की सरकार ने अपराध का गढ़ बना दिया, इंसान गाजर मूली की तरह काटे जा रहे है, तिल्दा में हत्या कर बीच सड़क में फेंक दिया गया, आखिर सरकार चाहती क्या है? क्या छत्तीसगढ़ की जनता को जानमाल की सुरक्षा खुद करनी होगी, पुलिस प्रशासन को बेबस छोड़ दिया गया है। सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, मुख्यमंत्री को एसपी कलेक्टर को नही गृह मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।