IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी जाएगी, इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि टीमें अपने कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, बाकी खिलाड़ी अपने आप रिलीज मान लिए जाएंगे। इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रिलीज किए जा सकते हैं, वैसे तो अभी तक किसी भी टीम किसी को रिलीज नहीं किया है।
इन्हें भी पढ़ें : Ind vs Ban 1st Test : पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से हराया
रोहित शर्मा को रिलीज कर सकती है MI की टीम
आईपीएल 2025 से पहले जिन खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना है, उसमें सबसे बड़ा नाम तो रोहित शर्मा का ही है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस में जो हुआ, उसे देखते हुए लगता है कि रोहित शर्मा एमआई से रिलीज किए जा सकते हैं। अब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और माना जा रहा है कि रोहित इस बार रिलीज होकर ऑक्शन में जाएंगे, जहां वे किसी दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
केएल राहुल भी LSG से हो सकते हैं रिलीज
लखनऊ सुपर जाइंट्स केएल राहुल के कप्तानी में ऐसा कोई करिश्मा नहीं कर पाई है, जिससे वे अपनी टीम में बने रहें। अब तो केएल राहुल भारत की टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। साथ ही राहुल का अपना खुद का भी प्रदर्शन उस तरह का नहीं है, जिससे वे अपनी जगह सुरक्षित कर सकें। यानी उन्हें भी रिलीज किया जा सकता है।
फॉफ डुप्लेसी आरसीबी से हो सकते हैं अलग
आरसीबी चर्चा हर वक्त रहती है। ये एक ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, टीम की कमान अभी तो फॉफ डुप्लेसी के हाथ में है। वे इस वक्त करीब 40 साल के हो गए हैं। मेगा ऑक्शन तीन साल के लिए होता है, ऐसे में जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो क्या आरसीबी की टीम उन्हें अपने साथ रखेगी, इसमें शक है। आरसीबी की टीम जरूर अगले ऑक्शन में किसी नए कप्तान की तलाश करेगी।
ग्लेन मैक्सवेल का भी आईपीएल में फ्लॉप खेल
ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त वे आरसीबी के साथ हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही आरसीबी की टीम उन्हें अपने साथ रखने की इच्छुक होगी। ग्लेन मैक्सवेल 14 करोड़ से भी ज्यादा रकम के हैं, देखना दिलचस्प होगा कि अगर आरसीबी ने मैक्सवेल को छोड़ा तो क्या कोई दूसरी टीम उन पर दांव लगाने की कोशिश करेगी।