जांजगीर-चांपा जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है उसका अपना पक्का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी रहे। गरीबों के लिए पक्के घर का सपना, सपना बनकर ही रह जाता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आने के बाद यह सपना साकार हो रहा है।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS:थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, निर्माणाधीन राईस मिल से लोहे का छड चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार ने आवासहीन परिवारों को पक्का आवास देने का कार्य कर रही है। ऐसे ही एक हितग्राही जांजगीर-चांपा जिला नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्री की रहने वाली तिरपत बाई की है जिनके आवास निर्माण की पहली किस्त इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से पक्के घर का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन्यवाद देते हुएतिरपत बाई कहतीं हैं यह योजना बहुत अच्छी है। अभी हाल ही में हुए “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने मुझे पक्के आवास के निर्माण के लिए 40000 हजार रुपए की पहली किस्त प्रदान किये है। वे बताती है उनके परिवार में कुल 6 सदस्य है और ऐसे में परिवार को केवल मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करना और पक्का घर भी तैयार कर लेना बहुत मुश्किल है ऐसे में पीएम आवास योजना ग्रामीण मेरे लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आई। उन्होंने तत्काल पक्का आवास हेतु आवेदन किया और आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की स्वीकृति भी मिल गई। अब वह बहुत खुश है। उन्हें पानी-बरसात के दिनों में बहुत दिक्कतें होती है अब वह दिक्कत नही झेलना पड़ेगी। वह इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आभार व्यक्त करती है।