सागर। Sagar News : एमपी के सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के सुमरेरी गांव बंदरों की उछल कूद से गिरा मकान का छप्पर गिरा गया, इस हादसे में एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा यही कि एक माह बाद युवती की शादी होनी थी।
इन्हें भी पढ़ें : BIG ACCIDENT : एमपी में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो सवारों को कुचला, 7 की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार
जानकारी अनुसार, खुरई के सुमरेरी गांव में सुबह लगभग 5 बजे बंदरों की उछल कूद से मकान का छप्पर गिर गया। उसके साथ एक दीवार भी गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। दरअसल सोमवार की सुबह सरिता सिंह ठाकुर अपने घर में सो रही थी अचानक कहीं से बंदर आ गए और वह घर पर ही उछल कूद करने लगे। जिसकी वजह से कच्चे घर का छप्पर टूटकर गिर गया। सरिता उसमें दब गई, घर वालों को भर भराने की आवाज आई तो वह दौड़कर बाहर आए, देखा वहां बेटी दबी हुई थी उसको वहां से निकलकर खुरई सिविल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका सरिता ठाकुर के भाई बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बहन कमरे में सो रही थी सुबह अचानक से बड़ी संख्या में बंदरों के झुंड घर के छप्पर पर उछल कूद करने लगे जिसके कारण घर के छप्पर के साथ दीवाल भी गिर गई। जिसमें उसकी बहन मलवे की चपेट में आ गई थी। उन्होंने बताया कि वह दो भाई और चार बहनें हैं, जिसमें सरिता सबसे छोटी बहन है। सरिता ठाकुर की अटारी बेरखेड़ी के युवक से शादी पक्की हुई थी। देवउठनी एकादशी के बाद उसकी शादी होना है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। शादी के लिए खरीददारी भी करना शुरू कर दी गई है। शादी के पहले की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया है।