खनियांधाना | BREAKING: खनियांधाना क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत बद से बदतर है, लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसी के चलते आज भी ग्रामीण व नगर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज करवाने जा रहे हैं जिनको दवा और बीमारी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं रहता है.
इससे कई बार मरीजों की जान पर बात बन आती है ऐसा ही मामला खनियांधाना से सामने आया जहां एक 38 वर्षीय युवक के मौत के बाद उसके परिजनों ने प्राइवेट क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर झोलाझाप ने गलत इंजेक्शन और वाटल लगा दिया जिससे युवक की हालत काफी नाजुक हो जाने के कारण शासकीय सामुदायिक केंद्र खनियांधाना ले कर गए जहां डॉक्टर द्वारा रैफर कर दिया गया परिजन मरीज को झांसी चिरंजीवी हॉस्पिटल में ले गए जहां देर रात्रि युवक की मौत हो गई हैं खनियांधाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.