CG NEWS : छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हॉल, रायपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 10 सेक्टरों से 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रायपुर और दुर्ग सेक्टर की विजयी प्रदर्शन
लड़कों के फाइनल में रायपुर सेक्टर ने दुर्ग सेक्टर को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार राज्य खिताब अपने नाम किया। वहीं, लड़कियों के फाइनल में दुर्ग सेक्टर ने रायपुर सेक्टर को 3-0 से हराकर तीसरी बार विजेता का खिताब जीता।
विजेताओं का सम्मान
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। सम्मानित करने वालों में पूर्व राज्य टेबल टेनिस विजेता विनय बैसवाड़े, पूर्व संचालक डॉ. विपिनचंद्र शर्मा, डॉ. ऋतू दुबे (पर्यवेक्षक), विकास साहा (क्रीड़ाधिकारी), अनिल महोबिया (रिटायर्ड क्रीड़ाधिकारी) शामिल थे।
इससे पूर्व, प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. रामानंद यदु, डॉ. प्रमोद मेने और डॉ. कर्मीष्ट शंभरकर ने किया। प्रतियोगिता के रेफरी प्रवीण निरापुरे थे।
पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की टीम का चयन
इस अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की टीम का चयन किया गया, जो आगामी माह में गुवाहाटी, असम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेगी।
चयनित टीम इस प्रकार है:
बॉयज टीम:
– रामजी कुमार
– लोकेश जांगड़े (पेलोटी कॉलेज)
– आयुष शर्मा
– गजेंद्र चौहान (छत्तीसगढ़ कॉलेज)
– मुश्तबा रज़ा (प्रगति कॉलेज)
गर्ल्स टीम:
– जाह्न्वी महावर (शासकीय महाविद्यालय, धमतरी)
– जया साहू (शासकीय दुर्गा महिला महाविद्यालय, रायपुर)
– साहिना
– श्रेया वर्मा (शासकीय महाविद्यालय, तिल्दा)
प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।