रायगढ़। Chhattisgarh: रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, यहां धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र के बाकारुमा में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों ग्रामीण भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गए थे।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : 48 हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, चिंघाड़ से गूंज रहा जंगल
जानकारीं के अनुसार, यह ताजा मामला धरमजयगढ़ वनमण्डल के बाकारूमा रेंज का है ,जहा 2 ग्रामीण भारतमाला मार्ग के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य करने गए थे, जहां कार्य कर घर जाते समय सिसरिंगा में लालमाटी के पास अचानक हाथी से सामना हो गया। हाथी ने ग्रामीणों को देख उनपर हमला कर दिया। हाथी के हमले से एक ग्रामीण शिव राठिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।