जगदलपुर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्यस्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन जगदलपुर में 2 अक्टूबर को धरमपुरा के फुटबॉल मैदान से शुरू होग।
read more : Jagdalpur News: आप बस्तर की वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे को मिली प्रदेश मे सचिव की जिम्मेदारी
जिसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है,18वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी 21 किलोमीटर एवं 35 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ी 10 किलोमीटर दौड़ेंगे इस दौर मे जो प्रथम स्थान आएगा 51000 हज़ार 2 को41000 तथा 3 को 31000 एवं 4 से11तक को 5000 का नगद परुस्कार दिया जाएगा और 12से 21 तक के विजेताओं को 4000 रु से सम्मानित किया जाएगा ,पत्रकारों से चर्चा करते हुए ,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस. बाम्बरा ने दौड़ में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए दौड़ेगा_बस्तर दौड़ेगा_ छत्तीसगढ़, हमर बस्तर हमर संस्कृति स्लोगन लिखा हुआ टीशर्ट लॉन्च करते हुए कहा जो खिलाड़ी बाहर से आएंगे उनके लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति करेगी एवं जिनके पास आने जाने की पैसा नहीं हो उनको टिकट का भी पैसा समिति के ओर से दिया जाएगा ।