सतीश साहू।,जगदलपुर।बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के कांग्रेस राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिति में अनुकूल देव वार्ड विवेकानंद वार्ड की दर्जनों महिलाओं ने कॉंग्रेस की रीतिनीति व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कॉंग्रेस का दामन थामा,शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कॉंग्रेस का गमछा पहनाकर कॉंग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई।कॉंग्रेस प्रवेश करने वालो में सुनीता दास, कांति नाग, सुशिला सोनी, सच्चवती सोनी,संजना कश्यप, धनलक्ष्मी विश्कर्मा,शांति, चंद्रकांती यादव,संगीता दास, अन्नपूर्णा चौरसिया,श्यामा मरण्ड,गंगा मुखर्जी, राधा मुखर्जी,गीता मरण्ड, पुष्पा यादव, भवानी सोनी,रुक्मणी सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।
read more: JAGDALPUR NEWS:बस्तर के चार पत्रकारों पर फर्जी गांजा प्रकरण मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना
सुशील मौर्य ने कहा, छत्तीसगढ़ की साय सरकार सिर्फ महिला विरोधी कार्य कर रही है,9 महीनों की सरकार में महिला अपराध की बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है, सामुहिक दुष्कर्म, चोरी, लूटमार जैसे विभिन्न घटनाओं से महिलाएं परेशान हो चुकी है मंहगाई में दिनों दिन वृद्धि हो रही है,इन सभी से महिलाएं बहुत परेशान हैं।
पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि,सरकार महिला अपराध घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुई है। पूरे प्रदेश में माता बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।घरेलू गृहणियांओं को सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र लगीं रहती है और सरकार केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है। सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था क़ानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। पूर्व विधायक जैन ने कहा,बीते 9 महीनों की सरकार में 600 से ज्यादा रेप, 3094 क्राइम’कुल मिलाकर बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।हमारी माता बहनों ने कॉंग्रेस प्रवेश किया है।मैं उनके भविष्य की कामना कर कॉंग्रेस परिवार में स्वागत करता हूँ।