रायपुर | शहर की सड़कों पर पंडाल लगाना आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियों के लिए प्राइवेट कंपनियों या व्यवसाय करने वालों को निगम से अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बंटी होरा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रायपुर नगर निगम मुख्यालय के सामने बीते रात हुई घटना में एक पंडाल तेज हवा के कारण उड़ गया, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। बंटी होरा ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और उनके साथी सड़क से पंडाल हटाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह पंडाल किसी वाहन चालक या पैदल यात्री पर गिर जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
उन्होंने निगम प्रशासन से अपील की कि ऐसी किसी भी गतिविधि की अनुमति न दी जाए जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सके। साथ ही, उन्होंने सड़कों पर जबरन पंडाल लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।