रायपुर। Sports News : छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच विप्र महाविद्यालय रायपुर विरुद्ध शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के मध्य खेला गया, दोनों ही टीमे अंत तक 1-1 की बराबरी पर रही, मैच का फैसला टाई ब्रेकर के माध्यम से किया गया। विप्र महाविद्यालय की ओर से प्रवेश, यशवंत, चंद्र प्रकाश,रोहित ने गोल किया और नीलाभ ने बाल बाहर मारा और छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की ओर से अमीर, निशांत और देवेश ने गोल किया एल्विन और साहिल ने बॉल बाहर मार दिया इस प्रकार विप्र महाविद्यालय की टीम 5-4 से विजयी रही।
आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच यूटीडी रायपुर और नेताजी सुभाष महाविद्यालय अभनपुर के बीच में खेला गया। मैच के 18 मिनट में ही नेताजी सुभाष के अंकुश टोप्पो ने शानदार गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, मध्यांतर तक यह बढ़त बरकरार थी मैच के 36 मिनट में यूटीडी के अविनाश ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी, इस शानदार मुकाबले में अंत तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही, आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच का परिणाम भी टाइम ब्रेकर के माध्यम से किया गया टाइ- ब्रेकर में यूटीडी की तरफ से अविनाश, सतीश, पिलेट्स और युवराज ने गोल किया, जबकि विनोद का शॉट गोलकीपर ने शानदार तरीके से बचा लिया।
वहीं नेताजी कॉलेज की तरफ से अमित, मनजीत और पारुल तपन ने गोल किया डेविड मिंजऔर लेविस ने बाल बाहर मार दिया। इस प्रकार यूटीडी की टीम 5- 4 से विजयी हुई। प्रतियोगिता का फाइनल और अंतिम मैच यूटीडी और विप्र महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें मैच की शुरुआत में ही शानदार मुंव बनाते हुए यूटीडी के युवराज ने 10 मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, पर यूटीडी कि यहबड़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और विप्र महाविद्यालय के नील भूषण ने 17वें मिनट में शानदार गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। नील भूषण ने ही 21 मिनट में एक गोल और कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी महाविद्यालय के निरंजन ने शानदार गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया, मैच के 54 में मिनट में यूटीडी के अविनाश ने शानदार गोल कर इसको 3-2 कर दिया मैच के अंतिम समय तक स्कोर 3-2 रहा।
इस प्रकार विप्र महा 3-2 से चैंपियन हुई आज के समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस के सिंह थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सौरभ शर्मा ने की विशेष अतिथि के तौर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा सत्यज तिवारी,उप-कुल सचिव डॉ कमल प्रधान थे।
सभी अतिथियों ने विजय टीम को ‘बधाई और उपविजेता टीम को प्रोत्साहन दिया । इस प्रतियोगिता के माध्यम से रायपुर जिले की फुटबॉल टीम का निर्माण किया जाएगा जो डोंगरगढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे 28 सितंबर से 30 सितंबर तक भाग लेगी आज के मैच के निर्णायक अब्दुल रफीक, अमित सिंह, अभिमन्यु सिंह और नौशाद थे मैच के पर्यवेक्षक के रुप मे आदर्श महा. के असीम कादरी थे विभिन्न महाविद्यालयो से आये क्रिडाधिकारियो के साथ साथ पूर्व प्राचार्य डागा महा श्री प्रकाश बैद जी भी उपस्थित थे।