अतुल शर्मा, दुर्ग। CG CRIME BREAKING : दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर ज्यादा पैसे के लालच में आकर युवती ने लाखों रुपए गंवा दिए, बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर लगभग 37 लाख रुपए की ठगी की गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
दरअसल, पूरा मामला स्मृति नगर चौकी अंतर्गत रहने वाली एक महिला वैष्णवी नायर का है, जो कि पेशे से इंजीनियर है, जिसे उसी के परिचित आरोपी ने बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 37 लाख रुपए ठग लिए। वैष्णवी नायर ने स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह दुर्ग के बीआईटी कॉलेज में वर्ष 2016 से पास आउट है। वर्ष 2014 में उसके कॉलेज में नागपुर का ही रहने वाला तन्मय विनोद भी इस कॉलेज से पास आउट है। जूनियर होने के नाते परिचय पुराना था, अगस्त 2020 में तन्मय विनोद ने कॉल करके वैष्णवी नायर ने बताया कि बिटकॉइन में अच्छा रिटर्न पैसा मिलता है, यदि वे पैसा इनवेस्ट करेंगी तो अच्छा रिटर्न दिलवा सकता है।
12 किस्तों में दिए लगभग 37 लाख रुपए
उसकी बातों में आकर 10 अगस्त 2020 से लगातार 12 किस्तों में लगभग 37 लाख रुपए डाल दिए, लेकिन दो साल के अंदर वैष्णवी को एक भी बार इसका रिटर्न नहीं मिला, वैष्णवी ने जब जब तन्मय को रिटर्न दिलवाने की बात कही तब तक तन्मय मार्केट डाउन होने की जानकारी देते हुए उसे दिलासा देते रहा। लेकिन जब वैष्णवी को स्वयं के ठगे जाने का एहसास हुआ तब उसने स्मृति नगर चौकी पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।