रायपुर। CG NEWS : छ. ग. राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रांतीय आह्ववान पर दिनांक 18 सितंबर से नवा रायपुर तुता में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ है, प्रदेश के कोने कोने से ऑपरेटर अपनी जायज मांग को लेकर धरना स्थल में पहुंचे ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने अपने ने कहा कि हम वर्ष 2007 से शासन के द्वारा संचालित सभी कार्यों को भली भांति से संपन्न कर रहे हैं हम ऑपरेटरों का काम इतना अधिक हो गया है कि शनिवार रविवार को भी अवकाश नही मिलता दिन रात काम करने के बावजूद आज तक ऑपरेटर का विभाग तय नही किया गया है।
8 महीने से पूरे प्रदेश के ऑपरेटरों को वेतन
समय पर वेतन भी नही मिलता अभी वर्तमान समय में 8 महीने से पूरे प्रदेश के ऑपरेटरों को वेतन नहीं मिला है धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य किया जाता है जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन को कृषि कर्मण पुरस्कार से कई बार सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन दुर्भाग्य की अभी तक शासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया हम अपनी प्रमुख दो मांगों को लेकर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यदि हमारी मांगों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया जाता है, तो आगामी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री निवास घेराव, मंत्रालय घेराव, सद्बुद्धि यज्ञ,जल सत्याग्रह, अर्धनग्न प्रदर्शन व समस्त ऑपरेटर अपने पुरे परिवार के साथ धरना स्थल में प्रदर्शन करेंगे।
प्रांतीय संयोजक विद्याशंकर यादव ने कहा कि समर्थन मूल्य धान खरीदी अन्तर्गत उपार्जन केंद्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को वर्तमान संविदा वेतनमान 23350 रूपये अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए। उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर सम्मिलित है। उदबोधन कि कड़ी में उपाध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि हड़ताल के चलते किसान पंजीयन ठप्प है। साथ ही सहकारी समितियों के सारे कार्य प्रभावित हो रहे है।उदबोधन की कड़ी में पवन निर्मलकर, संतोष साहू, नरेश साहू, राजकुमारी साहू, मोहन डहरिया, पुरषोत्तम जाटवार, लता पटेल, प्रकाश अधिकारी, संदीप यादव, ने अपना उद्बबोधन मंच में दिए प्रदेश स्तरीय मंच संचालन महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव ने किया।सांसद, विधायक एवं कर्मचारी संग़ठनों का मिला समर्थन।30 सितंबर को धान खरीदी से संबंधित कैबिनेट बैठक शासन द्वारा निर्धारित है।
नवंबर से शुरू होगा धान खरीदी
धान खरीदी का दौर छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाला है. हर साल नवंबर महीने से धान खरीदी की शुरुआत प्रदेश में होती है. इस बार धान तिहार की शुरुआत कब से होगी इसको लेकर मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को बुलाई गई है. इस मीटिंग में धान खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश में कितने धान खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे और धान के तौल से लेकर उठाव तक के फैसलों पर मुहर लगेगी.
आपको बता दे धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की होगी समीक्षा: धान खरीदी औक कस्टम मिलिंग के लिए मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को मंत्रालय के महानदी भवन में होगी. दोपहर 12 बजे से यह मीटिंग शुरू होगी. इसमें आगामी खरीफ विपणन वर्ष की धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की नीति पर चर्चा होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल करेंगे.