Elvish Yadav Property : ED की टीम ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव (Elvish Yadav and singer Rahul Yadav) ऊर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त कर लिया है. आपको बता दें इससे पहले ED ने दोनों से विस्तार से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे और मामले की जांच की गई थी.
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING : Elvish Yadav को मिली जमानत, सांपों के जहर की तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार
बता दें एल्विश यादव को सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में नोएडा पुलिस गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद, ED ने इस पूरे प्रकरण को मनी लॉन्ड्रिंग के संदर्भ में दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी. आरोप है कि इस जहर के व्यापार से जुटाई गई राशि को अवैध रूप से दूसरे माध्यमों में लगाया गया था, जिसके आधार पर ED ने कार्रवाई की.
ED द्वारा जब्त की गई संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. वहीं कुछ बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं. ये संपत्तियां मुख्य रूप से यूपी और हरियाणा में स्थित हैं, जिनमें दोनों हस्तियों की हिस्सेदारी पाई गई है. मामले की आगे की जांच जारी है.
एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज है. एल्विश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा “निराधार और फर्जी” बताया था.