गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बीती रात अज्ञात चोरों ने केनरा बैंक के एटीएम में लुटपाट की नाकाम कोशिश की। आरोपी शटर तोड़ के अंदर एटीएम में घुसे। एटीएम को तोड़ने और उखाड़ने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद भी जब एटीएम नहीं तोड़ पाए तो वापिस लौट गए। जाते जाते आरोपी सबूत मिटाने सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात दो बजे सब्जी बाजार मार्ग में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। रात में सुनसान होने के चलते बैंक प्रबंधन शाम को ही एटीएम का शटर में ताला लगाते के जाते थे। चोर ने पहले ताला तोड़ा, रात का समय होने के चलते किसी को इसकी भनक नहीं लगी। ताला तोड़ने के बाद चोर अंदर घुसा और एटीएम को उखाड़ने, तोड़ने की कोशिश की। मौके पर इसके कई सारे निशान मिले है। पुलिस का अंदेशा है कि काफी देर मशक्कत करने के बाद जब सफलता नहीं मिली तो निराश हो कर चोर खुद भगा गए। मौके से सीसीटीवी कैमरा गायब है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया की चोर ने पहले कैमरा निकाला या एटीएम में तोड़फोड़ की कोशिश के बाद। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी यादव ने बताया कि बिता चोर ने केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश की है। लेकिन एटीएम को तोड़ नहीं पाए। सुबह बैंक प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी। चोरी नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा दैनिक सर्चिंग के दौरान सर्चिंग वाहन बाजार की ओर से देर रात निकली उसी दौरान केनरा बैंक के ए टी एम के पास से एक दो युवकों को पुलिस वाहन देखकर भागते देखा गया।उन्हे भागते देखा शंका के आधार पर पुलिस सर्चिंग वाहन ए टी एम के पास रुकी तब देखे की ए टी एम की सटर को तोड़कर अंदर रखे ए टी एम को तोड़ने की कोशिश किया जा रहा था, उसी दौरान पुलिस सर्चिंग वाहन के सायरन को सुनकर अज्ञात चोर भाग निकले और एक बड़ी घटना होने से बच गई।इस स्थिति को देखकर पुलिस टीम पूरी रात उस जगह की निगरानी किए और सुबह होने पर बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में ए टी एम की जांच किया गया जहा देखे को चोरी का असफल कोशिश किया गया,वही पुलिस की सक्रियता इस नाकामी के लिए अहम साबित हुई।