पांडुका। CG NEWS : वन परिक्षेत्र पाण्डुका के द्वारा तौरेंगा जलशय में चलाया गया स्वच्छता अभियान। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पंचायत तौरेंगा के जलाशय के आसपास वन परिक्षेत्र पांडुका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यह स्वच्छता अभियान चलाया है। जिसमें तौरंगा जलाशय के आसपास जंगलों में फैले कूड़ा करकट, डिस्पोजल, झिल्ली, पत्तल जिसे विभिन्न प्रकार की गंदगी को साफ सफाई करने और वन भूमि को सनरक्षित और सुरक्षित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा यह पहली बार स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के पहले बिट गॉर्ड सांकरा लोकेश श्रीवास द्वारा सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरे परिक्षेत्र के बिट गार्ड डिप्टी रेंजर सहित चौकीदार वह ग्राम पंचायत तौरेंगा के ग्रामीण भी शामिल हुए। बता दे की तौरंगा जलाशय के आसपास जतमई माता के दर्शन को आने वाले या कहे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रहती हैं। यहां पिकनिक मनाने वालों की साल भर भीड़ लगी रहती है और यहां पसरी गंदगी से वातावरण में बदबू का आलम रहता है। जिसके तहत यहां स्वच्छता के तहत कार्यक्रम चलाया गया है। जिसमें वन परिक्षेत्र पांडुका के वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत तौरेंगा के महिलाएं एवं युवा शामिल हुए ।