जांजगीर चांपा जिले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां के मारुति जनरल स्टोर में पीडीएस चावल का अवैध भंडारण रखा गया है और जनरल स्टोर के संचालक रवि कुमार अग्रवाल के द्वारा इस पीडीएफ की चावल को अधिक दामों में जनता को बेचा जा रहा है ।
read more :Breaking Janjgir Champa : खनिज विभाग के टीम ने महानदी में मारा छापा, ट्रैक्टर किया जब्त
मिली जानकारी के अनुसार मुनुन्द निवासी राजेश राठौड़ अपने घरेलू कार्य से जांजगीर जा रहा था तभी पुराना बाजार के पास जहां पी डी एफ चावल की सोसायटी है वहां मारूति जनरल स्टोर्स के संचालक रवि कुमार अग्रवाल पीडीएस का चावल ले रहे उपभोक्ताओं को रुपए का लालच देकर उनके चावलों को खरीदा जा रहा है तभी राजेश राठौड़ ने अपने मोबाइल से विडियो बना लिया और पत्रकारों को दे दिया जिसकी जानकारी रवि कुमार अग्रवाल को होने पर राजेश राठौड़ को फोन लगा कर अपनी पत्नी के द्वारा राजेश राठौड़ के नाम पर झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी गई राजेश राठौड़ ने लिखित में जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन दिया है कि रवि कुमार अग्रवाल के दूकान में पीडीएस के चावल का गोदाम बना हुआ है जहां अवैध रूप से पी डी एफ चावल का भंडारण किया हुआ है और पी डी एफ के चावल को अधिक दामों में लोगों को बेच रहा है जैसे ही राजेश राठौड़ के द्वारा खाद्य अधिकारी को आवेदन दिया गया रवि कुमार अग्रवाल की किराने की दुकान बंद हो गई यदि खाद्य अधिकारी के द्वारा मारूति जनरल स्टोर्स में छापा मारा जाता तो हजारों क्विंटल पी डी एफ का चावल पकड़ा जाता लेकिन खाद्य विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई लेकिन विभाग के किसी कर्मचारी के द्वारा रवि कुमार अग्रवाल को सूचना दी गई जिस पर रवि कुमार अग्रवाल ने अपना दूकान बंद कर फरार हो गया जिससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि खाद्य विभाग और रवि कुमार अग्रवाल की मिली भगत से यह खेल वर्षो से चला आ रहा है जहां छापा मार की कार्यवाही की जानी चाहिए थी वहां दूकान को बंद करा दिया गया इस प्रकार के अधिकारियों के ही कारण ऐसे व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट