लैलूंगा। Raigarh News : रायगढ़ जिला के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम राजाआमां के प्राथमिक शाला पूरी तरह जर्जर होने के कारण बच्चों को बरामदे में पढ़ाया जा रहा है ग्राम पंचायत आमपाली के आश्रित ग्राम राजाआमा में प्राथमिक शाला की स्थिति कई सालो से शाला पूरी तरह से जर्जर हालत में है, शाला भवन का निर्माण 1963 में की गई थी, बहुत पुराना भवन होने के कारण स्थिति पूरी तरह डिस्मेंटल के कगार पर है, जहां शाला संचालित करना मतलब जान जोखिम में डालना है।
शाला भवन जर्जर होने से बरामदे में पढ़ाया जा रहा
इस समस्या को लेकर शिक्षकों सहित ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है परंतु शाला भवन का मरम्मत तक नही हो पाया ना किसी तरह का कोई वैकल्पिक व्यवस्था इन स्कूली बच्चों के लिए किया गया। आज प्राथमिक शाला के बच्चे गांव के ही एक ग्रामीण के बरामदे में शिक्षा ग्रहण करने मजबूर है जिसमें तरह तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इन छोटे-छोटे बच्चों को बाथरूम के लिए अपने घर जाना पड़ता है साथ ही शिक्षिका शिक्षक को भी काफी परेशानियों का समाना करना पढ़ रहा है।
विभागों को अवगत करा चुके है ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की स्थिति जर्जर होने के कारण हमारे बच्चे ढंग से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं और बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। अभी बारिश के मौसम में बारिश नहीं होते तक बरामदे में पढ़ाया जाता है परंतु जब बारिश शुरू हो जाती है तो पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाता है, इसको लेकर ग्रामीणों ने भी कई विभागों को अवगत करा चुके है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था आज पर्यत तक नहीं किया गया है, जब मिडिया की टीम वहा पहुंची तो देखा गया की कुछ बच्चो को एक चबूतरा में पढ़ाया जा रहा है तो कुछ बच्चो को बरामदे में स्थिति ऐसी थी की केवल कक्षा संचालन केवल कोरम पूरा करने के लिए शाला का संचालन किया जा रहा है। बच्चे पढ़ाई ठीक से नहीं कर रहे थे।
शिक्षक ने बताया की शाला जब से जर्जर हुआ है तब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बोला गया है, अधिकारी आए और देख कर चले गए है गांव वाले बच्चो को काफी दिनों तक स्कूल नही भेज रहे थे काफी समझाने के बाद बच्चे पढ़ाई करने आ रहे है।