बिलासपुर।CG NEWS : प्रदेश मे हो रही मवेशियों की मौत को लेकर हाईकोर्ट ने बीते दिनों फटकार लगाई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। वही बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सड़क दुर्घटना में हो रही पशुओं की मौत की रोकथाम के लिए सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को जिले के सभी एसडीएम की बैठक लेकर घटना रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने विशेषकर हाईवे, मस्तुरी और सेन्दरी आदि सड़कों पर खास ध्यान देने को कहा है। कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। सभी एसडीएम अपने-अपने इलाके में दौरा कर सड़कों का निरीक्षण किया। सड़कों पर मवेशी मिलने पर उन्हें हटाया गया। टीम के साथ काऊ कैचर भी होती है। कलेक्टर ने कहा कि मवेशियों के रोड पर बैठने के कारण यातायात बाधित नहीं होने चाहिए। दिन के साथ-साथ रात्रि में भी गश्त लगाकर सड़क से कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा आधी रात निकले। रतनपुर क्षेत्र के दौरे पर बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे कीं सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा और रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता, रतनपुर नगर पालिका के सीएमओ कन्हैया निर्मलकर बेदर्दी तरीके से बैठे मवेशियों को खुद ही सड़क हटाए। वहीं इस अभियान के लिए कलेक्टर के द्वारा गठित टीम में राजस्व, नगरीय निकाय एवं पुलिस तथा वेटरिनरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।