दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. यह एक सुनहरा मौका है उन सभी 12वीं पास छात्रों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 63,200 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. अगर आप इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग की अच्छी स्पीड भी होनी चाहिए. उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. यह सुनिश्चित करें कि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, ताकि आपकी आवेदन प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.
चयन प्रक्रिया
भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस प्रक्रिया में अपनी तैयारी को मजबूत करना बहुत जरूरी है, ताकि आप अंतिम चरण में सफल हो सकें.
ऐसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले www.ucms.ac.in पर जाएं.
- नई भर्तियों का लिंक चुनें: होमपेज पर New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें: मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉग इन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- फॉर्म भरें: सभी जानकारी सही से भरें और फॉर्म सब्मिट करें.
- प्रिंट आउट लें: सब्मिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.