जबलपुर। MP NEWS : जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में उस समय हंगामें की स्थिति बन गई। जब एक युवती दूसरे जाति के युवक से शादी करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची। इसी बीच युवती और युवक के परिवार वाले भी कलेक्टर कार्यालय पहुँच गए और दोनों परिवारों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलने पर ओमती पुलिस और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची है जहां दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय में विवाह पंजीयन के लिए पहुँचे। युवक युवती के परिवार वाले भी अचानक पीछे – पीछे कलेक्टर कार्यालय पहुँच गए। इस दौरान यहां दोनों परिवार वालों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। युवक – युवती को अपनी जान का जोखिम था। जिसके कारण उन्होंने न्यायालय की शरण ली थी। दोनों के बालिग होने पर न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिया था कि दोनों के विवाह पंजीयन के दौरान इन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए । न्यायालय के आदेश के तहत आज जैसे ही युवक युवती कलेक्टर कार्यालय पहुँचे उसके पहले ही पुलिस ने अपनी फिल्डिंग जमा ली और दोनों का पुलिस की सुरक्षा के बीच विवाह पंजीयन कराया गया।