बीजापुर। CG NEWS : जिले के आवापल्ली क्षेत्र संचालित दुगईगुड़ा के पोटाकेबिन में अध्यनरत 6 वर्षीय कक्षा पहली का छात्र कीं मौत हो गई है। स्वास्थ सुविधाएं व शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एक तरफ सरकार विशेष पहल कर रहा है ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधा बड़े इसके लिए नए-नए विकल्प या नई-नई सुविधाएं दिया जा रहा है इसी बीच इस तरह की मौत कीं खबर लोगों में डर का माहौल बनाया। इस घटना के बाद जिले के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी मौके में पहुंचे लेकिन केवल ओपचारिता निभा रहे है।
इस मामले पर डा. उमेश सिंह पटेल ने बताया कि अधीक्षक ने बच्चे को सर्दी खांसी व अन्य चेकअप के लिए लाया, इलाज में किसी भी तरह कुछ नहीं निकला। सुबह तबीयत खराब होने से फिर लाया जा रहा था रास्ते में मौत हो गई, जिनकी पोस्टमार्टम में जो जानकारी निकला हार्ट केबिटी में पानी हल्का देखने को मिला, पर एफ एस सी एल (FSCL) को भेजें रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर बताया जा सकता है, किस वजह से छात्र की मौत हुई। शव कल गृह ग्राम बड़े तर्रेम में देह संस्कार किया जाएगा।