मरवाही । CG NEWS : छत्तीसगढ़ के भालू लैंड मरवाही में भालूओं ने आतंक की खबर निकल के सामने आई है. जिसके चलते यहां 24 घंटे के भीतर भालू के हमले से 2 ग्रामीणों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए, ये सभी मामले मरवाही रेंज के अलग-अलग गांवों के हैं। खबर छत्तीसगढ़ के बेलझिरिया की है. यहां बिहान लाल केवट की 13 साल की बेटी विद्या केवट शुक्रवार शाम अपने घर से खेत के तरफ बकरी चराने जा रही थी. जिस बीच उसके सामने एक जंगली भालू आ गया. भालू ने उसपर हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोंच दिया. इस जानलेवा हमले से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस भालू ने शनिवार सुबह तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं करगीकला में जंगल की ओर गए दो लोगों पर भी भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डेढ़ माह में भालू के 25 से ज्यादा मामले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले डेढ़ माह में वन मंडल में भालू के 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सभी हमले से घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए गांव के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भालू के आक्रामक होने की ये है वजह
भालू के आक्रामक होने के पीछे की वजह को लेकर जब लोगों से बात की गई तो, जानकारों का मानना है कि लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे, अवैध उत्खनन, वन संसाधनों पर मानवीय दखल के वजह से जंगली जानवर गांव के तरफ बढ़ रहे हैं. जंगल के क्षेत्रफल में कमी होने की वजह से जंगली जानवर गांव के तरफ अपने पांव पसार रहे हैं और भेड़िए, भालू व अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे हैं. इसी वजह से भालू आक्रामक हो गए हैं.