लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की शुक्रवार को हमले में मौत हो गई है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है कि उसके नेता हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी गई है। इजरायल की सेना ने हमले के कुछ समय बाद ही हसन नसरल्ला की मौत का दावा किया था। अब हिजबुल्लाह ने भी मान लिया है कि नसरल्लाह की मौत हो गई है।
read more: National Teacher Award 2024 : राष्ट्रपति मुर्मू ने देश के 50 बेस्ट शिक्षकों को किया सम्मानित, छत्तीसगढ़ के के. शारदा भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया गया था। हमले के बाद इजरायल की आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने हसन नसरल्लाह की मौत के दावा किया था। हलेवी ने कहा था कि हम नसरल्लाह को निशाना बनाने में सफल हुए है। हिजबुल्लाह ने करीब 20 घंटे बाद माना है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह की मौत हुई है।हसन नसरल्लाह बीते तीन दशक में लेबनान में इजरायल विरोध का प्रतीक बना हुआ था। वह हिजबुल्लाह का सबसे अहम चेहरा था। उसके ईरान और अली खामनेई के साथ भी करीबी निकट संबंध थे। हालांकि अमेरिका समेत कई देश हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन मानते हैं। वहीं ईरान के संगठन से अच्छे रिश्ते रहे।नसरल्लाह का जन्म 1960 में बेरूत के एक गरीब इलाके में हुआ था।उसके पिता की सब्जी की दुकान थी। नसरल्लाह बहुत कम उम्र में इजरायल विरोधी संगठनों से जुड़ गया था। 80 के दशक में वह हिजबुल्लाह से जुड़ा और 1992 में इसका प्रमुख बना।