टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश के चलते शुरुआती दो दिन बारिश में धुल चुके हैं. मुकाबले के पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो सका था. वहीं, दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दिन के खेल को रद्द कर दिया गया था. अब तीसरे दिन भी बारिश के चलते खेल में देरी हो सकती है.
read more: National Conference Of District Courts : महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर चिंतित पीएम मोदी, कहा -जितनी तेजी से फैसले लिए जाएंगे…
कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भी मौसम काफी खराब रहने वाला है. कानपुर में आज यानी 29 सितंबर को बारिश होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं. मुकाबला शुरू होने में आज भी देरी हो सकती है. पहले दिन भी खेल 1 घंटे की देरी से ही शुरू हुआ था.
भारतीय टीम ने 35 ओवर में बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर लिए
पहले दिन भारतीय टीम ने 35 ओवर में बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर लिए थे। जबकि मेहमान टीम 107 रन ही बना सकी थी। अब दूसरे दिन करीब भारत के सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे वर्षा धुल सकता है। रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण मैदानकर्मियों ने अभी तक स्टेडियम के कवर नहीं हटाए हैं। हालांकि करीब 100 मैदानकर्मी बाउंड्री की आउटफील्ड को सुखाने में जुटे हैं।