जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना से लगे नगर पंचायत खरौद में शराब व गांजा की अवैध बिक्री चालू है। जिसके चलते नगर की महिलाएं परेशान रहती हैं। इसे बंद कराने के लिए नगर पंचायत खरौद की महिलाओं ने शिवरीनारायण थाने में आवेदन सौंपा है। पुलिस ने उन्हें जल्द प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।
देशी मदिरा से भी ज्यादा खुलेआम शराब बिकने से छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शराब पीते है वहीं शराब पीने के बाद आए दिन सुबह शाम घरों में झगड़े चालू हो जाते हैं। जिससे महिलाएं काफी परेशान रहा करती हैं। खुलेआम शराब बिकने से शराबियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कभी कभी झगड़े इस तरह से मोहल्ले में बढ़ जाते हैं कि एक दूसरे को मारने की धमकी भी दी जाती है। महिलाओं के साथ घर में झगड़ा कभी कभी इस तरह से बढ़ने लगते हैं कि रात में ही घर को छोड़ कर चले जाने को मजबूर हो जाते हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि खरौद नगर की महिला आज शिवरीनारायण थाना पहुँचकर अवैध शराब गांजा बिक्री का आवेदन दिया गया है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।