बीजापुर। Three Naxalites arrested in CG : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने तीन सक्रीय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम समेत कई सामग्री बरामद की है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटे 20 लाख से ज्यादा के जेवरात, अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बीते 27 सितंबर 2024 को थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। तभी 28 सितम्बर 2024 को नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के मध्य पुलिस पार्टी को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री जब्त किया गया है।
पकड़े गये व्यक्यिों से पूछताछ करने पर अपना नाम- 1. बुधराम कोरसा पिता सुक्कू कोरसा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा मुनगा थाना गंगालूर, 2. छोटू लेकाम पिता मंगू लेकाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा मुनगा थाना गंगालूर, 3. लखन कुंजाम पिता स्व0 हुंगा कुंजाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा मुनगा थाना गंगालूर बताया।
गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।