भोपाल। Bhopal : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान कर दिया है। लेकिन किसानों को उनका मनचाहा समर्थन मूल्य नहीं मिलने से वह खासे नाराज हैं। सोयाबीन को 6000 के समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग को लेकर आज भोपाल में 16 किसान संगठनों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। सभी किसान अपने ऊपर बेड़ियां डालकर पहुंचे थे। नीलम पार्क में उन्होंने सोयाबीन, गेहूं, चना, मक्का सहित तमाम फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और MSP की कानूनी गारंटी देने जैसी तमाम मांगों को पूरा करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
इस दौरान प्रदर्शन कटनी के किसान नेता एके खान हाथ-पैरों में लोहे की बेड़ियां डालकर पहुंचे थे। किसान नेता एके खान का कहना है कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार सुन नहीं रही है, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के हिसाब से फैसले ले रही है। हमारी मांग है कि सोयाबीन, गेहूं, मक्का, चना सहित तमाम फसलों की एमएसपी किसानों की लागत के हिसाब से तय हो और एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।