बस्तर। CG CRIME : बस्तर सम्भाग मुख्याल जगदलपुर के करपावण्ड वन परिक्षेत्र से लगे उड़ीसा बार्डर के समीप वन विभाग ने घेराबंदी कर वन्य प्राणी पेंगोलिन के साथ उड़ीसा राज्य के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें भी पढ़ें : GARBA RULE : गरबा में गैर हिंदुओं को रोकने का अनूठा तरीका, पंडाल में आने वाले हर लोगों को पीना होगा गौमूत्र
मुखबिर से प्राप्त सूचना उपरांत उप वनमण्डलाधिकारी बस्तर, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड एवं अन्य वन अधिकारीयों की एक टीम गठित कर करपावण्ड कोलावल मार्ग पर घेराबंदी कर 02 मोटर सायकल में एक जूट की थैले में 01 नग जीवित पेंगोलिन के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया, यह चारों व्यक्ति वन्य जीव को बेचने की फिराक में उड़ीसा से छ.ग. आकर ग्राहक तलाश कर रहे थे। वन विभाग वन्य प्राणी को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके 02 मोटर सायकल को जब्त कर लिया है।
बता दें वन्य प्राणी पेंगोलिन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत् सेड्यूल्ड 1 में दर्ज है। जिसको मारना एवं खरीद फरोक्त करना अपराध है।