सतीश साहू,जगदलपुर।बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, वहीं सामुदायिक सेवा एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित डायल-112 सेवा के माध्यम से जनता को सुविधाए उपलब्ध की जा रहीं हैं।
आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू,अरूण सिन्हा प्रभारी डायल-112, तथा एबीपी मैनेजर दीपेश सिंह की उपस्थिति में डायल-112 में कार्यरत कर्मचारी एवं चालकों का बैठक लिया गया जिसमें डायल-112 के अंतर्गत् संचालित ईआर व्ही वाहनों का बेहतर रख-रखाव एवं अन्य आवश्यक सामग्री रखने तथा आगामी दिनों में नवरात्र, दशहरा, दीपावली त्यौहार के दौरान कर्मचारियों को सजगतापूर्वक ड्युटी निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया ताकि जनता को पुलिस विभाग द्वारा संचालित डायल 112 सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।