सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उन कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में पशु चर्बी की मिलावट के मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है।
तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित पशुओं की चर्बी मिलाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने याचिका दाखिल की है. सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका मे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच की मांग की गई है.
केजरीवाल और आतिशी की याचिका पर भी सुनवाई
उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर भी आज ही सुनवाई होनी है. दरअसल, अग्रवाल समाज का नाम वोटिंग लिस्ट से काटने वाले बयान से जुड़े मानहानि के मामले में केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है
अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत की मांग
इसके साथ ही मलयाली फिल्म अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में केरल हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. सिद्दीकी ने एक फिल्म अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामला
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में भी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई से अब तक की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी और पश्चिम बंगाल सरकार से हॉस्पिटल में हजारों लोगों के घुसकर तोड़फोड़ करने की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के हॉस्पिटल और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए 14 सदस्यीय एनटीएफ का गठन कर दो महीने में रिपोर्ट मांगी है.