यूट्यूब के जरिए लाखों की कमाई करने वालों की फेहरिस्त लंबी है. फ्लाइंग बीस्ट चैनल के साथ अपनी पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा भी इनमें से एक हैं. जी हां, गौरव तनेजा भारतीय एयरलाइन के साथ बतौर कैप्टन (पायलट) कार्य कर चुके हैं. हालांकि, कुछ सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन पर एयरलाइंस ने उन्हें निकाल दिया था. इसके बाद से उन्होंने यूट्यूब पर पूरा फोकस किया, जिसमें उनकी पत्नी रितु राठी ने पूरा साथ दिया. अब सवाल उठता है कि आखिर अचानक चर्चा में क्यों आए गौरव तनेजा?
read more : CG CRIME : वन्य जीव तस्कर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन बरामद
फ्लाइंग बीस्ट नाम के साथ पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. इससे पहले गौरव तनेजा एक भारतीय एयरलाइन के साथ कैप्टन (पायलट) थे. जून 2020 में एयरलाइंस द्वारा सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताने के उनके फैसले के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के अलावा गौरव IIT-KJP के पूर्व छात्र होने का दावा करते हैं, जहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है.
रितु राठी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया
गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अकेले प्रेमानंद महाराज के दरबार में रोते हुए पहुंचीं. उन्होंने महाराज से कहा कि मैंने अपने पति से प्रेम किया, लेकिन मुझे उन्होंने धोखा दिया. इसके बाद से मैं उनसे अलग रहती हूं और अपनी दो बच्चियों का पालन पोषण नौकरी से कर रही हूं. यह वीडियो वायरल होते ही उनके फॉलोअर्स में यह चर्चा का विषय बन गया है.