कोरबा | CG BREAKING: जिले के पंप हाउस कॉलोनी में एक घर की किचन पाइपलाइन में पानी रुकने की समस्या से परिवार परेशान था। प्लंबर को बुलाने के बाद जब पाइप की जांच की गई, तो अंदर 6 से 7 फीट लंबा अजगर फंसा हुआ मिला। चूहों का शिकार कर अजगर पाइप में बैठा हुआ था।
2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू टीम जितेंद्र सारथी और किंग कोबरा प्रोजेक्ट के मयंक बागची के नेतृत्व में 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्नेक रेस्क्यू टीम ने बताया कि अजगर ने तीन बड़े चूहे खाए थे। अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।