हरियाणा में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में चल रहा है. सभी दल सत्ता में आने के लिए पूरे दम के साथ मैदान में हैं. इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मंगलवार को चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा के गांव झोझू कलां में आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे.
रुझान के मुताबिक हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन को 30 से 35 सीटें मिल रही हैं. अगले दो-तीन दिन में ये माहौल बदलेगा और इनेलो-बसपा गठबंधन को नतीजे आने के बाद पूर्ण बहुमत मिलेगा. अभय चौटाला झोझू कलां में इनेलो प्रत्याशी विजय पंचगांवा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.इस दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों जनता को बरगला रही हैं. हरियाणा में मोदी और राहुल गांधी का कोई असर नहीं है. राहुल गांधी की हरियाणा में रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि जहां राहुल की रैली में 2 हजार भी भीड़ नहीं होती वहीं इनेलो के कार्यक्रमों में 15 हजार की भीड़ उमड़ रही है, जिससे साफ है कि जनता बदलाव चाहती है.
‘जिसका जैसा कर्म, उसका हिसाब देना पड़ेगा’
दीपेंद्र हुड्डा द्वारा चरखी दादरी में माइनिंग बंद करवाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की सरकार ही नहीं आएगी तो माइनिंग कैसे बंद करवाएंगे. वहीं दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने जैसे कर्म किए हैं उसका हिसाब तो देना पड़ेगा. दरअसल जींद में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंका था, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया था.