Madhya Pradesh : सागर के कलेक्ट्रेड्र परिसर मे आयोजित जन सुनवाई मे जरुआखेड़ा से आई एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल कर आग लगाने की कोशिश की, जनसुनवाई में मौजूद कर्मचारियों ने जैसे ही देखा कि महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल रही है तो उसके हाथ पकड़ कर उसे कलेक्टर ऑफिस के अंदर ले गए।
मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाती है आज जनसुनवाई के दौरान सागर की कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की। महिला राधा यादव जरुआखेड़ा ग्राम से जनसुनवाई में आई हुई थ।
महिला का कहना है कि, हम 2016 से बहुत परेशान हैं। यह लोग हमें घुमा रहे हैं। हम कोर्ट का आदेश रखे हैं, हमारे पास हर कागज राधा यादव के नाम से है। हर कागज में हमारी जाति यादव है। लेकिन यह जिला शिक्षा अधिकारी नहीं मान रहे हैं, इतने सालों से जिला शिक्षा विभाग कह रहा है कि हम कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। यह बताओ हम कहां जाएं। हम पढ़े लिखे हैं हमने B.Ed किया है। हम बेरोजगार हैं। इन लोगों ने हमें विकलांग बना दिया है, हमारे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, हमारी मृत्यु के जिम्मेदार केवल जिला शिक्षा अधिकारी होंगे, हमारे पास भोपाल जिला शिक्षा के आदेश आ गए हैं कि आप इनकी सेल लगवा कर लेकर आओ हमारे पास हमारे पिता की जाती है यादव आधार कार्ड है यादव बीपीएल कार्ड में नाम है यादव। जिला शिक्षा अधिकारी नहीं सुनते हर बार केवल आश्वासन देते हैं। सागर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभारी अरविंद जैन का कहना है कि, इस महिला का केस कोर्ट में चल रहा है वहां सेक्रेटरी महोदय हैं कोर्ट के अभी कोई आदेश नहीं हुए हैं। 1 से 12 तक की मार्कशीट में जो जाती होगी उसे कोई नहीं बदल सकता हम कैसे बदल देंगे।