गरियाबंद अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज गरियाबंद के वन विभाग ऑक्सन हॉल में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 500 वृद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक, सहायक उपकरण श्रवण यंत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा संचालित कोपरा के प्रभात भजन मंडली के सदस्यों ने शामिल होकर भक्तिमय भजन की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन विभोर कर दिया।
वृद्धजनों की सुविधा के लिए भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये एवं मनोरंजनयुक्त सामग्री के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने शामिल होकर बुजुर्गो का सम्मान एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति फिरतुराम कंवर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके शामिल हुए,
समाज के मार्गदर्शक हैं बुजुर्ग, इनके सम्मान से ही घर की मान-गफ्फू
इस अवसर पर श्री मेमन ने कहा कि वृद्धावस्था में वृद्धजनों का देखभाल और सेवा-जतन की बहुत आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन माता-पिता के समान है। सभी को बुजुर्गों का आदर एवं मान-सम्मान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बुजुर्गों से अपील किया कि अपने नाती-पोते को लाड-दुलार के साथ बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी साझा करें। इससे बच्चों को भी अच्छे संस्कार और जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर श्री मेमन ने इंडोर स्टेडियम के नजदीक वृद्धजनों की सुविधा के लिए भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये एवं फर्नीचर तथा मनोरंजनयुक्त सामग्री के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में वृद्धजनों को विविध बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इनसे बचाव के उपाय बताये गये।कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित-प्रेरक संस्था राजिम के अध्यक्ष रामगुलाल सिन्हा, सहित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर, जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ अमजद जाफरी एवं अन्य अधिकारी