नागेश तिवारी ,राजिम — आकाशवाणी रायपुर के 63 वां स्थापना दिवस पर रेडियो श्रोताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद करते हुए अस्पृश्यता दिवस कुष्ठ निवारण और स्वच्छता दिवस मनाते हुए लोगों को बधाई दी।
read more: Breaking News Rajim : डीजे संचालकों ने सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहु ने बताया कि आकाशवाणी रायपुर की स्थापना 2 अक्टूबर 1963 को सिविल लाइन रायपुर से किया गया था।तब से लेकर आज तक आकाशवाणी रायपुर का प्रसारण निरंतर जारी है, रेडियो का इतिहास बहुत पुराना है आकाशवाणी रायपुर से सुचना शिक्षा मनोरंजन कविता कहानी वार्ता कृषि चर्चा विज्ञान मनोरंजन समाचार शिक्षा और खेलों का सीधा प्रसारण किया जाता है।
आकाशवाणी रायपुर हमारे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं। आकाशवाणी से युवाओं किसानों महिलाएं बच्चों बुजुर्गों के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है।
आकाशवाणी रायपुर नये पुराने कलाकरों को मंच प्रदान करता है
डी टी एच मोबाइल एप न्युज आन ए आई आर ए एम एफ एम आदि मीटर से आकाशवाणी रायपुर का प्रसारण दुर दुर तक पहुंचाया जाता है। जिसमें छत्तीसगढ़ से बाहर रहने वाले श्रोतागण बहुतायत में जुड़ रहे हैं।
आकाशवाणी रायपुर से कर्मा ददरिया पंथी पंडवानी जश गीत फाग गीत सोहर गीत नाचा सुवा भक्ति गीत सुगम संगीत शास्त्री संगीत फिल्म संगीत हमर हाथी हमर गोठ साहित्य पत्रिका मोर भुईयां आपके पत्र प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आदि लोकप्रिय कार्यक्रमों का प्रसारण होता है। आकाशवाणी रायपुर नये पुराने कलाकरों को मंच प्रदान करता है। आकाशवाणी रायपुर के स्थापना दिवस पर जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहु प्रदेश मोहन लाल देवांगन रायपुर गौकरण मानिकपुरी हरिश्चंद्र ताराक बाबुलाल साहु रेखराम ध्रुव प्रदीप कुमार यदु दीलीप कुमार ध्रुव गोपाल साहु मिल्लु गिरी गोस्वामी रमेश ध्रुव गोवर्धन यादव रामचंद्र साहु राजकुमार यादव टीकम साहु महेन्द्र गंधर्व जानु साहु योगेश साहु विजय गोस्वामी योगेन्द्र यादव टोपेश्वर साहु रामअवतार यादव आदि श्रोताओं ने आकाशवाणी रायपुर के उद्घोषक कंपीयर को बधाई प्रेषित किए हैं।