बिलासपुर। CG CRIME : प्रदेश के बिलासपुर जिले में गांधी जयंती के अवसर पर वर्षों से मांस मदिरा के विक्रय पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मगर अवैध रूप से कमाई करने वाले कोचियों को इसकी जरा भी चिंता या परवाह नहीं होती। यही कारण है कि वह इस शुष्क दिवस में भी शराब की आपूर्ति करने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया है।
दरअसल, आबकारी विभाग को सूचना मिली कि सकरी के तालाब में अवैध रूप से देसी शराब की बोतले छुपाई गई है। मौके पर पहुंचकर आबकारी दल ने तालाब में शराब की खोजबीन की, जिसमें उन्हें बोरियों में बांधकर छुपाए गए शराब की बोतले मिली। विभाग ने आरोपी आकाश पाल के द्वारा छुपाई गई लगभग 250 नग देशी शराब की बोतले जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी छापा जारी है।