तिल्दा नेवरा। CG NEWS : बलौदाबाजार जिला के सिमगा विकास खंड के ग्राम सुहेला में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बच्चो को स्कूल में दाखिल के लिए रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिव सेना ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिला शिक्षा अधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम सुहेला थाना व तहसील सुहेला विकास खंड सिमगा जिला बलौदाबाजार भाठापारा छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल संचालित है, जहां दाखिला लेने के लिए प्रभारी प्राचार्य दानेश्वर कोसले एवं शिक्षक चंद्रभूषण मांडले के द्वारा पैसा मांग किया जाता है तथा पैसा दिए जाने पर ही स्कूल में दाखिला लिया जाता है। इस वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1 एवं 2 में भर्ती लेने के लिए पालकों से प्रभारी प्राचार्य दानेश्वर कोसले एवं शिक्षक चंद्रभूषण मांडले द्वारा पैसा लिया गया है, जिसका सबूत स्वरुप एक छात्र के पालक द्वारा लिखित आवेदन शिवसेना सचिव जिला बलौदाबाजार को दिया गया एवं ऑडियो भी उपलब्ध है। वहीं इस मामले में शिवसेना ने त्वरित कार्यवाही की मांग किए हैं।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कुल के प्रभारी प्राचार्य दानेश्वर कोसले शिक्षक चंद्रभूषण मांडले ने बताया ये सभी आरोप जो है बिल्कुल निराधार है, झूठ है ये जबरदस्ती का आरोप लगाया जा रहा है, इस शिकायत के बाद, सभी की निगाहें जिला शिक्षा अधिकारी पर हैं कि वे इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं।