रायपुर। CG NEWS : सामाजिक संस्था नशा मुक्ति महाअभियान समिति के द्वारा विगत 2 जुलाई 2023 से रायपुर राजधानी में लगातार नशा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोटा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। शराब और नशा को त्यागने वाले लालू कुमार, गरीबों सोना, विजय सोना, सानो कुमार, त्रिलोचन का का फूल माला पहनाकर और साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज को नशा मुक्त करने का सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया गया।
इस दौरान नशा मुक्ति महाअभियान के प्रमुख अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा पढ़ो, लिखों और आगे बढ़ो, नशा का बहिष्कार करो। एक ओर जहां नशा खोरी बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर हमारे सामने शराब और नशा छोड़ने वाले भी सामने आ रहे है जो समाज के लिए उदाहरण बनेंगे, आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगे जिन्होंने बुराई को त्याग कर आज अपने परिवार और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा नशा हम सब के जीवन में बर्बादी का जड़ है जिसे जड़ से ही उखाड़ कर फेकना आवश्यक है तब जाकर हमारा देश समाज और नगर खुशहाल बनेगा।
इस अवसर पर रायपुर अभियान प्रभारी आशीष तांडी ने कहा यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक हम पूर्ण रूप से नशे पर जीत हासिल नहीं कर लेंगे, यह लड़ाई को सामाजिक आंदोलन बनाएंगे और समाज को एक दिन नशा मुक्त करके रहेंगे। इस अवसर पर अभियान के सह प्रभारी जितेंद्र नायक ने कहा नशा हमारे तन, मन और धन तीनों को नुकसान पहुंचाता है इससे दूर रह कर ही हम अपने जीवन को एक नया स्वरूप दे सकते हैं।
युवा नेता बिट्टू क्षत्रि ने कहा आइए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहां पर दूर-दूर तक नशे नाम की चीज दिखाई ना दे और हमारे समाज भी अन्य समाज की बीच में उदाहरण बन सके। अधिवक्ता पारस नायक ने कहा नशा शब्द में ही नाश छुपा हुआ है जिसे जानने और पहचाने की आवश्यकता है जो हमें पारिवारिक, समाजिक और आर्थिक रूप से नाश करना चाहता है जिससे दूर रहे तो बेहतर है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता भगवानू नायक, आशीष तांडी, युवा नेता बूंदा विभार, जितेंद्र नायक, बिट्टू क्षत्रि, अधिवक्ता पारस नायक, लालू कुमार, गरीबों सोना, विजय सोना, सानों कुमार, त्रिलोचन, सागर हरपाल, जलाराम तांडी, राजकुमार नायक, दामू महानंद, प्रकाश साहू, राजू यादव, आकाश रामटेके, विजय निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।