जगदलपुर। Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 5 लाख 69 हजार इनामी राशि वाले बस्तर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आल छत्तीसगढ़ बस्तर हाफ मैराथन में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 15 सौ लोगों ने दौड़ लगाई, दौड़ 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की थी, जिसमें पुरुष, महिला एवं मास्टर पुरुष तीन वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बस्तर जैसे क्षेत्र में हाफ मैराथन दौड़ से युवाओं में जोश देखने को मिला प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का था, दूसरा पुरस्कार 41 हजार का तीसरा पुरस्कार 31 हजार रुपये का था, पूरे छत्तीसगढ़ से यहां लोग पहुंचे थे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक के लोगों ने यहां हाफ मैराथन में हिस्सा लिया, जीतने वालों को प्रदेश अध्यक्ष के हाथों सभी विजेता खिलाड़ियों को कुल 5 लाख 69 हजार राशि के पुरस्कार सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर सफीरा साहू, बस्तर आईजी सुन्दर राज पी, एसपी शलभ कुमार सिन्हा,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक राजेन्द्र डेकाटे डीईओ बलिराम बघेल बीईओ, एमएस भारद्वाज, एबीइओ भारती देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, खेल प्रेमी जनता मौजूद रहे बस्तर हाफ मैराथन दौड़ के अध्यक्ष जीएस बामरा ने बताया है कि आज बस्तर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 15 सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया आने वाले समय में ऑल इंडिया मैराथन दौड़ कराई जाएगी वही इस बस्तर हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
ये रहे विजेता खिलाड़ी
- 21 किलोमीटर पुरुष वर्ग
- 1 आशुतोष कुमार बिंद
- 2 पुकेश्वर लाल
- 3 मनीष कुमार
- 21किलोमीटर महिला वर्ग
- 1 रुक्मणी साहू, दुर्ग
- 2 भीमेश्वरी, दुर्ग
- 3 नीता सलाम, राजनंदगांव
- मास्टर पुरुष वर्ग
- 1 किशन लाल कोसरिया, सारंगढ़
- 2 मनोज कुमार राजवाड़े, सूरजपुर
- 3 नरेंद्र कुमार साहू, रायपुर