एक्टर गोविंदा मंगलवार, एक अक्टूबर की सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें यह गोली गलती से खुद की रिवॉल्वर से लगी थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। पत्नी सुनीता बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने गई हुई थीं। जैसे ही उन्हें खबर मिली वह तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ीं।
1 अक्टूबर की सुबह करीब 4.45 मिनट पर गोविंदा के साथ हादसा हुआ. वह अपने जुहू वाले घर पर थे. उन्हें एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता रवाना होना था. इस दौरान वह अपनी 20 साल पुरानी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. वह उसे लॉकर में रख ही रहे थे कि अचानक से गन हाथ से छूट गई और गिरते वक्त उनके पैर पर गोली चल गई. इस घटना के बाद पहली बार गोविंदा की पत्नी सामने आई हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. साथ ही विस्तार से बताया कि अब वह कैसे हैं. सुनीता आहूजा कहती हैं, ‘अब सर की तबीयत ठीक है. अब उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट करेंगे. कल से बहुत बेहतर हैं. उम्मीद है कि कल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे. सभी फैंस और लोगों के आशीर्वाद से वह एकदम ठीक हो गए. हर जगह प्रार्थना और पूजा चल रही है. मैं फैंस से यही कहना चाहती हूं कि आप लोग पैनिक मत कीजिए. सर ठीक हैं. वह जल्द ही पहले की तरह डांस वगैरह करने लगेंगे.’
https://x.com/ANI/status/1841349868524384647