रायपुर | Garba Dandiya dress : पूरे देश में नवरात्रि का पावन पर्व गुरुवार, 3 अक्टूबर से धूमधाम से शुरू हो चुका है। देवी मंदिरों और आयोजन स्थलों में गरबा और डांडिया की धूम छाई हुई है। नवरात्रि के इस नौ दिवसीय पर्व के दौरान, जहां श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लीन हैं, वहीं गरबा प्रेमियों के लिए यह अवसर मौज-मस्ती का है।
गरबा और डांडिया के लिए विशेष फैंसी ड्रेस की दुकानों पर रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों के अनुसार, गरबा का मुख्य आकर्षण तीसरे दिन से शुरू होकर नवरात्रि के अंत तक रहता है। लोग अलग-अलग थीम और राज्यों की पारंपरिक ड्रेस जैसे पंजाबी, मराठी, गुजराती और कश्मीरी परिधान किराए पर ले रहे हैं।
आयोजनों में भाग लेने वाले लोग गरबा की तैयारी के लिए विशेष पोशाकों की मांग कर रहे हैं। कई युवा और बच्चे फैंसी ड्रेस की दुकानों में अपनी पसंदीदा ड्रेस लेने पहुंच रहे हैं ताकि वे गरबा के मंच पर अपनी अलग पहचान बना सकें।
यहां तक कि गरबा के लिए थीम आधारित ड्रेस की डिमांड भी बढ़ गई है। गरबा में रंग-बिरंगी पोशाकों का विशेष महत्व है, और हर कोई अपने अंदाज में इस पर्व को मनाने की तैयारी में जुटा है।