भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले इंटरनेशनल टी20 मैच को लेकर ग्वालियर शहर में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के 5 धुंरधर क्रिकेट ग्वालियर पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.
read more: SPORTS NEWS : एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया चैंपियन सीरीज U16 टेनिस टूर्नामेंट: देखें बॉयज सिंगल्स सेकंड राउंड और बॉयज डबल्स सेमी फाइनल राउंड के परिणाम
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला छह अक्तूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में पहली बार होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला यहां शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग पुलिस कारकैड के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर एयरपोर्ट से होटल ऊषा किरण पैलेस गए | वंही दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से ग्वालियर आए | बेंगलुरु कैंप में ट्रेनिंग ले रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव, जीतेंद्र शर्मा , रवि बिश्नोई, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ग्वालियर पहुंचे | वही अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा भी ग्वालियर पहुंचे । इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी ग्वालियर पंहुचा गए है , आज से दोनों टीमे प्रैक्टिस करेगी |
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 बांग्लादेश को हराया
गौरतलब है भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेशी टीम को 2-0 से बुरी तरह हराया. टेस्ट सीरीज में जीत के साथ भारतीय टीम के मनोबल ऊंचे हैं, जिसका असर टी 20 सीरीज में भी देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम ग्वालियर में पहला टेस्ट मैच युवा टीम के साथ कप्तान सुर्य यादव के नेतृत्व में 6 अक्टूबर को उतरेगी.