‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठाती थी। इन सबके बीच पलक ने शो में अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग को शेयर किया और कई सारी फोटोज शेयर कीं।
पलक ने सेट से आखिरी दिन के कई फोटोज शेयर किए। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा सा नोट लिखा और अपने को-स्टार्स को थैंक्स कहा।आखिरी दिन खत्म कर रही हूं, मैं हार्ड वर्क और डेडिकेशन से भरे अपने पिछले पांच साल याद कर रही हूं। इस पूरी जर्नी के दौरान मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला, उसके लिए धन्यवाद।’बोलीं- विदाई के वक्त रो रही थी पलक ने आगे लिखा- ‘मैं इस जर्नी और उन लोगों के लिए आभारी हूं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा है, न केवल अपने काे-एक्टर्स से बल्कि सेट के पीछे मौजूद रहे सभी लोगों से भी। फिर चाहे वो मेरे हेयर स्टाइलिस्ट हों या फिर स्पॉट टीम। मैं जब विदा हो रही थी तो आंसुओं से भरी थी।’
30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठती थी
एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठाती थी। इन सबके बीच पलक ने शो में अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग को शेयर किया और कई सारी फोटोज शेयर कीं।