सीधी | BIG BREAKING: नवरात्रि के पावन अवसर पर जहां देशभर में माँ दुर्गा की आराधना हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश के सीधी जिले के आदिवासी अंचल में स्थित तुरनाथ धाम के पार्वती मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मां जगदंबा की हजारों साल पुरानी मूर्ति चुरा ली, साथ ही मंदिर को भी पूरी तरह से उखाड़ कर गायब कर दिया।
यह घटना सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित इस आदिवासी मंदिर की है, जहां इस वारदात का पता देरी से चला। मामले की जानकारी मिलने पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि यह घटना पुराने समय की भी हो सकती है क्योंकि जंगल के बीच स्थित इस मंदिर में नियमित आवाजाही नहीं होती।
वन विभाग की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई है, और विभाग की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है।