सात नक्सलियों के मारे जाे की खबर मिल रही है. पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है: गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
दरअसल, आज मुखबिर से सूचना मिली की जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं. सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया. जवानों को आता देख माओवादियों की ओर से फायरिंग शुरु की गई. जवानों ने भी नक्सलियों को करारा जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए. हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं. कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है.