सतीश साहू,जगदलपुर। जनजातीय अस्मिता, अतीत को वैश्विक पहचान देने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती 15 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा व्यापक और भव्य स्तर पर मनायी जाएगी। प्रदेश में भी इस जयंती को वृहद स्तर पर मनाए जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 नवंबर को हर जिले में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है।
read more : Jagdalpur News : बस्तर हॉफ मैराथन में 15 सौ लोगों ने लगाई दौड़, जीते 5 लाख 69,000 की इनामी राशि
इस संबंध में मंगलवार को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में ‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत’-एतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रदेश के वन व जलवायु मंत्री केदार कश्यप ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी भाग लिया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी राजकीय विवि के कुलपति उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में शामिल एसोसिएट प्रो डॉ. सजीवन कुमार और डॉ. बीएल साहू को शमक(बस्तर) के सभी 52 कॉलेजों में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए क्रमशः संयोजक और सह संयोजक बनाया गया है। कार्यशाला से लौटकर कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विवि और विवि के अधीनस्थ कॉलेजों में जनजातीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, अस्मिता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य और वीरता के साथ शहीद वीर नारायण सिंह, गैंद सिंह, गुण्डाधूर जैसे नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के अतिरिक्त अन्य अनाम जनजातीय वीर नायक-नायिकाओं को वैश्विक पहचान देने की बात कही है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी में इन नायकों के प्रति स्वाभिमान जाग्रत करने समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न कार्यशालाएं और कार्यक्रम किए जाने की घोषणा की है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शहीद महेंद्र विश्वविद्यालय में सात अक्टूबर को जनजातीय गौरव दिवस के संदर्भ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। जिसमें विवि और संबंधित कॉलेजों में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर, उच्च शिक्षा आयुक्त जनक प्रसाद पाठक, वनवासी विकास समिति के अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख वैभव सुरन्गे, वनवासी समिति के प्रांत अध्यक्ष उमेश कच्छप सहित अन्य उपस्थित रहे।